/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/05/jammu-66.jpg)
4G( Photo Credit : File)
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आज करीब डेढ़ साल बाद पूरे राज्य में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है.जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसलने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं. प्रमुख सचिव (बिजली और सूचना) रोहित कंसल ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जम्मू कश्मीर के लोगों को 4G मुबारक. देर आये दुरुस्त आये'.
4G Mubarak! For the first time since Aug 2019 all of J&K will have 4G mobile data. Better late than never.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 5, 2021
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए आज करीब डेढ़ साल बाद पूरे राज्य में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है.जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसलने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में 4 जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं.बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. हालांकि पिछले साल 25 जनवरी को 2 जी सेवा बहाल कर दी गई थी. बता दें कि इससे पहले पिछले साल जम्मू कश्मीर के कम संवेदनशील इलाकों में ट्रायल बेसिस पर 4जी सेवा बहाल की गई थी. अब इसके बाद पूरे राज्य में यह सेवा बहाल कर दी गयी है. बता दें कि 6 मई, 2020 को पुलवामा एनकाउंटर में हिजबुल के कमांडर रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद 2जी इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. करीब हफ्ते भर बाद पुलवामा में इंटरनेट चालू हुआ था.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. वैसे 25 जनवरी को पिछले साल 2जी सेवा बहाल कर दी गई थी, पर यह ट्रायल बेसिस पर था. सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से पटरी पर लाने के लिए अब 4जी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी गई है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में बनी स्पेशल कमिटी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में खतरा अभी भी चरम पर है. इंटरनेट को लेकर जो पाबंदियां है उससे कोविड और शिक्षा के मामले में कोई व्यवधान नहीं हो रहा है.
Source : News Nation Bureau