कोरोना वायरस : राजस्थान में दो और मौत, 49 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के दो और मामले शनिवार को सामने आये. इस बीच 49 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,083 हो गयी.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के दो और मामले शनिवार को सामने आये. इस बीच 49 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,083 हो गयी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Silent Killer Corona Virus India

कोरोना वायरस।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के दो और मामले शनिवार को सामने आये. इस बीच 49 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,083 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 साल की एक महिला का शनिवार को निधन हो गया. कोरोना वायरस से संक्रमित मिली इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस में भर्ती करवाया गया था.

Advertisment

उन्हें ह्रदय धमनी संबंधी रोग की शिकायत भी थी. सरकारी सूत्रों के अनुसार कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती 32 साल के एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गयी थी. उसकी रपट शनिवार को पाजिटिव आई. अधिकारी के अनुसार युवक के गुर्दे बेकार होने तथा उच्च रक्तचाप की शिकायत भी थी.

यह भी पढ़ें- पंजाब में कोविड-19 के 11 और मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 309 हुई

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या 34 हो गयी है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे. कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले शनिवार रात नौ बजे तक सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,083 हो गयी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मई मध्य तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, कोविड-19 समिति अध्यक्ष ने दिया ये सुझाव

नये मामलों में जयपुर में 15,जोधपुर में दस, अजमेर में छह, कोटा व झालावाड़ में पांच-पांच, धौलपुर व भरतपुर दो दो और चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू व डूंगरपुर में एक एक नया मामला शामिल है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से बंद लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

Rajasthan News covid-19 corona-virus
      
Advertisment