कोरोना के 45 हजार से ज्यादा मामले, केरल बढ़ा रहा है धड़कनें

लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामलों में उछाल के बाद शनिवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

कोरोना की तीसरी लहल का आशंका को बल दे रहा है केरल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

लगातार तीन दिनों तक कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मामलों में उछाल के बाद शनिवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 45 हजार 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 3.5 फीसदी कम हैं. यह अलग बात है कि कोरोना के सक्रिय मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. यही नहीं, केरल (Kerala) कोरोना के बढ़ते मामले, सक्रिय मामले और कुल मामलों में सबसे ज्यादा हिस्सेदार बन कर उभरा है. आंकड़ों की भाषा में बात करें तो पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है.

Advertisment

सक्रिय मरीज कुल मामलों के 1.13 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के कुल सक्रिय मरीज अब तक दर्ज हुए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है. संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों यानी रिकवरी रेट में भी मामूली गिरावट आई है और यह अभी 97.53 फीसदी की दर पर है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 840 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 मरीज ठीक हुए हैं. साप्ताहिक संक्रमण दर लगातार 65 दिनों से 3 फीसदी से नीचे है, वहीं दैनिक संक्रमण दर 2.57 फीसदी पर है. यह दर पिछले 34 दिनों से 3 फीसदी से नीचे ही है. टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही अब तक कोरोना वैक्सीन की 63.09 करोड़ खुराक दी जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ेंः UNSC भी तालिबानराज पर पलटा, आतंक के पैरोकार से नाम हटाया

केरल ने बढ़ा दी है थर्ड वेव की टेंशन
हालांकि तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल चिंता बढ़ा रहा है. राज्य से लगातार चौथे दिन यानी शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. इसके बाद कुल मामले 39,77,572 हो गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण की दर घटकर 18.67 प्रतिशत रह गई, जो 27 अगस्त को 19.22 प्रतिशत थी, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 153 और लोगों की मौत हुई. इसके बाद कोरोना की मृतक संख्या 20,466 पर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेंः  ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र में ठाणे बन रहा चुनौती
केरल के बाद महाराष्ट्र भी चिंता बढ़ा रहा है. खासकर ठाणे में एक दिन में 226 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 5,50,577 हो गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,276 हो गई. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. वहीं पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,34,408 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,292 पर पहुंच गई है. इसी के साथ उद्धव सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश दिए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना मामलों में उछाल के बाद शनिवार को मामूली गिरावट
  • केरल बढ़ा रहा है चिंता, महज 5 दिन में आए 1.5 लाख केस
  • कोविड-19 के सक्रिय मरीज कुल मामलों के 1.13 फीसदी
covid-19 भारत INDIA corona-virus कोरोना संक्रमण कोविड-19 Corona Epidemic कोरोनावायरस kerala
      
Advertisment