वर्ल्ड एल्डर अब्यूज अवेयरनेस डेः बुजुर्गों के साथ व्यवहार में भारत का रिकॉर्ड है खराब

एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारत के लोग सार्वजनिक जीवन में बुजर्गों के साथ गलत व्यवहार करते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
वर्ल्ड एल्डर अब्यूज अवेयरनेस डेः बुजुर्गों के साथ व्यवहार में भारत का रिकॉर्ड है खराब

बुजुर्गों के साथ व्यवहार में भारत का रिकॉर्ड है खराब

वर्ल्ड एल्डर अब्यूज अवेयरनेस डे से ठीक एक दिन पहले जारी एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि भारत के लोग सार्वजनिक जीवन में बुजर्गों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। यह सर्वे 4,615 बुजुर्गों पर की गई थी। जिसमें 2,377 पुरुष और 2,238 महिला शामिल हैं।

Advertisment

जिन बुजुर्गों के ऊपर यह सर्वे किया गया था उनमें से 44 फीसदी लोगों ने माना कि उनके साथ सार्वजनिक रूप से गलत व्यवहार किया जाता है। वहीं 53 फीसदी लोगों ने माना कि समाज में बुजुर्गों के साथ भेदभाव किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, कहा आतंक का केंद्र बन गया है पाक

बेंगलुरु में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का कहना है कि पार्क में टहलना उनके लिए दुस्वप्न होता है। बेंगलुरु में जितने लोगों पर सर्वे हुआ उनमें से करीब 70 फीसदी बुजर्गों ने बताया कि उनके साथ सार्वजनिक जगहों पर बुरा बर्ताव हुआ।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Source : News Nation Bureau

elderly Bengalor Misbehaviour
      
Advertisment