/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/23/85-fog.png)
फाइल फोटो
दिल्ली-एनसीआर में फिर से कोहरे ने अपना सितम दिखाना शुरु कर दिया। पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के बाद शुक्रवार एक बार फिर से घने कोहरे ने वापसी कर ली है। शुक्रवार को कोहरे के कारण 42 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं, वहीं 4 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
#DelhiFog 42 trains running late, 4 rescheduled following poor visibility caused due to foggy weather.
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से 3 इंटरनेशनल फ्लाइट देरी से उड़ान भरेंगी और 1 फ्लाइट कैंसल कर दी गई है।
#DelhiFog 3 International flights delayed, one domestic flight from/to Delhi cancelled due to foggy weather (Visuals from IGI airport) pic.twitter.com/WNxoIphv5u
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में कोहरे का असर दिख रहा है। ट्रेनों के अलावा रोडवेज बसों पर भी कम विजिबिलिटी का असर पड़ रहा है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है।