पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले आए सामने, 4 की मौत: लव अग्रवाल

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के हर मुल्क में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के हर मुल्क में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
lav agarwal

लव अग्रवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के हर मुल्क में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggrawal) ने इसकी जानकारी दी.

Advertisment

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, ' कोरोना वायरस के 42 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हुई है. अब तक 649 कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं.'

कोरोना के 17 अस्पतालों पर काम शुरू

लव अग्रवाल ने आगे बताया, 'हमने 17 राज्यों को कोरोना समर्पित अस्पताल बनाने को कहा था जिसपर काम शुरू हो चुका है.'

कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़ रही है

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. जिस दर से वे बढ़ रहे हैं वह अपेक्षाकृत स्थिर हो रहा है. हालांकि यह केवल प्रारंभिक ट्रेंड है. इसपर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है.'

मच्छर से नहीं फैलता कोरोना वायरस 

इसके साथ ही उन्होंने उस अफवाह को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि कोरोना मच्छरों से भी फैलता है. लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण मच्छरों के जरिये नहीं फैलता है.

corona-virus covid19 Health Ministry lav agrrawal
      
Advertisment