/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/03/66-users.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
देश में इस साल जून तक स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करने वालों का आंकड़ा भारत में 42 करोड़ को पार कर जाएगा। ये दावा उद्योग संगठन इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया के रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान इंटरनेट डेटा पैक पर लोग औसतन 275 रुपये महीने खर्च करेंगे। पिछले साल दिसंबर महीने तक देश में स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करनेवालों की संख्या 38 करोड़ 9 लाख थी। रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन पर इंटरनेट यूज करने वालों की जो संख्या है वो 25 करोड़ यूजर शहरी क्षेत्र में और 17 करोड़ ग्रामीण क्षेत्र से हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक देश के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता की संख्या में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण स्मार्टफोन और डेटा पैक का सस्ता होना है।
और पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त चीन कश्मीर मसले पर करना चाहता है हस्तक्षेप
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में रिलायंस जिओ के लॉन्च होने के बाद मुफ्त डेटा पैक की वजह से इंटरनेट यूजरों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
और पढ़ें: एनजीओ के बुलावे पर भारत आए 50 पाकिस्तानी बच्चों को भारत ने वापस भेजा
Source : News Nation Bureau