/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/08/52-train.jpg)
घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें हुई कैंसल
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे और ठंड का कहर जारी है। रविवार को सुबह घने कोहरे के चलते 41 ट्रेन देरी से चल रही हैं, वहीं 14 ट्रेन के समय में परिवर्तन कर दिया गया है और 5 ट्रेने रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही 7 अंतर्राष्ट्रीय और 2 घरेलू उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं, ज​बकि एक-एक उड़ानें रद्द कर दी गई।
ये भी पढ़ें, कोहरे के कारण 67 रेलगाड़ियां देरी से, 6 को किया रद्द
Delhi: 7 international flights delayed and 1 cancelled. 2 domestic flights delayed and 1 cancelled #fog
— ANI (@ANI_news) January 8, 2017
शुक्रवार से ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह से घना कोहरा और शीतलहर जारी है। दो दिन पहले भी 70 रेलगाड़ियां देरी से चली, जबकि 23 के समय में फेरबदल किया गया है।
Delhi: 41 trains delayed,14 rescheduled and 5 cancelled #fog
— ANI (@ANI_news) January 8, 2017
वहीं इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है, जिसकी वजह से दिल्ली और एनसीआर में ठंड बढ़ गई है।
Source : News Nation Bureau