उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस महीने के अंत कर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 40000 निवेशकों को घर मिल जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोएडा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने नोएडा आए सीएम योगी ने कहा कि खरीददार और बिल्डर विवाद, किसानों और अथॉरिटी के बीच का विवाद और ग्राम पंचायत और अथॉरिटी का विवाद सिलझाए जाने की ज़रूरत है।
इससे पहले सीएम योगी ने खरीददारों और बिल्डरों के संगठनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को सुना।
उन्होंने बताया कि सभी बिल्डरों का ऑडिट कराया जा रहा है और अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि बिल्डरों की परेशानियों को देखा जाए और जहां ज़रूरत हो वहीं पर काम में तेजी लाई जाए। ताकि लोगों को उनका घर जल्द मिल सके।
उन्होंने कहा, 'नोएडा और ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश की झांकी हैं। लेकिन पहले की भ्रष्ट सरकारों की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विकास के साथ ही पूरे राज्य के विकास पर असर पड़ा है।'
और पढ़ें: चारा घोटाला: एक और मामले में लालू यादव दोषी, जगन्नाथ मिश्र हुए बरी
उन्होंने कहा कि वो लगातार इस मुद्दे पर नज़र बनाए हुए हैं। साथ ही कहा कि उनकी सरकार कोशिशें कर रही है और कुछ दिनों में इसका सकारात्मक असर दिखने लगेगा।
और पढ़ें: दिल्ली: मेट्रो हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 84 मरीजों को किया रेस्क्यू
Source : News Nation Bureau