/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/17/vandebharattrain915-33.jpg)
वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. अब दिल्ली से कटरा (Delhi-Katra) की यात्रा वो केवल 8 घंटे में पूरी कर लेंगे. जल्द ही इस रूट पर देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) दौड़ती नजर आएगी. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने मंगलवार को बताया कि इसकी शुरुआत त्योहार सीजन से पहले होगी. उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी (Vaishno Devi) मंदिर की तीर्थयात्रा के कारण इस रूट पर काफी भीड़ रहती है. यही कारण है कि हमने इस रूट को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के लिए चुना है.
हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की वजह से दिल्ली-कटरा मार्ग पर यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी. पहले इस रेल मार्ग पर ट्रेन से दिल्ली से कटरा पहुंचने में 12 घंटे लगते थे लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से श्रद्धालु 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. इस रूट पर वैष्णो देवी (Vaishno Devi) मंदिर अंतिम स्टेशन होगा.
Indian Railway Board chairman Vinod Kumar Yadav : Delhi-Katra Vande Bharat train trials have been finished. It will be a gift to pilgrims and it will ply in Navratras. We are trying to upgrade our busy routes. Delhi-Mumbai and Delhi-Howrah will be ready by December 2021. pic.twitter.com/ovgHKKNIJq
— ANI (@ANI) September 17, 2019
भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 2022 तक 40 वन्दे भारत की ट्रेनें चलेंगी. नई विशिष्टताओं पर काम किया जा रहा है. पारदर्शिता होगी, यह एक 'मेक इन इंडिया' परियोजना होगी.
Indian Railway Board chairman Vinod Kumar Yadav:
40 Vande Bharat trains will come out by 2022. New specifications are worked on. There would be transparency, it will be a 'Make in India' project. https://t.co/OMidyTAVBw— ANI (@ANI) September 17, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 फरवरी को स्वदेशी ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखाई थी, जिसका नाम बदल कर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) कर दिया गया था. इसका संचालन नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी तक किया जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो कि भारतीय रेल नेटवर्क की सबसे तेज स्पीड है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो