केजरीवाल सरकार ने शुरू किया 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज स्कीम', 10 सितम्बर से मिलेगा लाभ

इस योजना के लॉन्च होने से दिल्ली के लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 40 बुनियादी सुविधाओं के लिए ऑफ़िस के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

इस योजना के लॉन्च होने से दिल्ली के लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 40 बुनियादी सुविधाओं के लिए ऑफ़िस के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
केजरीवाल सरकार ने शुरू किया 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज स्कीम', 10 सितम्बर से मिलेगा लाभ

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली (पीटीआई)

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार 10 सितंबर से अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' शुरू करने जा रही है। केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। निश्चित रूप से दिल्ली वासियों को लिए यह एक राहत की ख़बर है। इस योजना के लॉन्च होने से दिल्ली के लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 40 बुनियादी सुविधाओं के लिए ऑफ़िस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अरविन्द केजरीवाल ने इसे 'रिवॉल्यूशन इन गवर्नेंस' बताते हुए कहा है कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

क्या है डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम

इस योजना के तहत पिज्ज़ा सर्विस के तर्ज़ पर आपके एक कॉल पर आपके घर के दरवाजे पर मोबाइल-सहायक आएगा। अच्छी बात यह है कि वो आपके तय किए समय पर ही आएगा यानि की आप जब भी घर पर मौजूद हों उसे बुला सकते हैं। केजरीवाल सरकार का दावा है कि सर्विस देने के लिए घर आने वाला मोबाइल-सहायक जनता के तय वक़्त और तारीख़ पर आएगा।

और पढ़ें- जैन मुनि तरुण सागर महाराज का हुआ निधन, दो दिनों से थे हॉस्पिटल में भर्ती

इतना ही नहीं इस स्कीम के तहत आपको किसी तरह की काग़ज़ात, फीस या मशीन से ऊंगिलयों के निशान लेने संबंधी किसी भी सुविधा के लिए बाहर जाने की ज़रूरत नहीं होगी यानि कि सब घर बैठे ही।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल World दिल्ली convenience Doorstep Delivery Of Services Governance गर्वनेंस डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम
Advertisment