विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर पूछे गए एक सावल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से बात की है।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रिटेन के कोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय जेलों की हालत पर चिंता जताई थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आपत्ति जताते हुए कहा यह वहीं जेल हैं जिसमें अंग्रेज़ों ने गांधी और नेहरू को रखा था।
सुषमा स्वराज ने कहा, 'पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम थेरेसा में से कहा कि ब्रिटिश कोर्ट का भारतीय जेलों के बारे में पूछना ठीक नहीं है, क्योंकि यह वहीं जेल हैं जिसमें उन्होंने गांधी और नेहरू जैसे नेताओं को रखा था।'
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने मीडिया से सरकार और विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।
शराब कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण के लिये ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चल रहा है।
माल्या पर भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉंडरिंग का मामला चल रहा है। इन मुकदमों से भागकर वो लंदन चला गया था जिसके कारण भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।
और पढ़ें: जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा
Source : News Nation Bureau