माल्या प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन को मोदी की खरी-खरी, कहा-इन्हीं जेलों में अंग्रेजों ने नेहरू-गांधी को रखा

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर पूछ गए एक सावल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से बात की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
माल्या प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन को मोदी की खरी-खरी, कहा-इन्हीं जेलों में अंग्रेजों ने नेहरू-गांधी को रखा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शराब कारोबारी विजय माल्या पर पूछे गए एक सावल का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री से बात की है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रिटेन के कोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय जेलों की हालत पर चिंता जताई थी, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आपत्ति जताते हुए कहा यह वहीं जेल हैं जिसमें अंग्रेज़ों ने गांधी और नेहरू को रखा था।

सुषमा स्वराज ने कहा, 'पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम थेरेसा में से कहा कि ब्रिटिश कोर्ट का भारतीय जेलों के बारे में पूछना ठीक नहीं है, क्योंकि यह वहीं जेल हैं जिसमें उन्होंने गांधी और नेहरू जैसे नेताओं को रखा था।'

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने मीडिया से सरकार और विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।

शराब कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण के लिये ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चल रहा है।

माल्या पर भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉंडरिंग का मामला चल रहा है। इन मुकदमों से भागकर वो लंदन चला गया था जिसके कारण भारत उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।

और पढ़ें: जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा

Source : News Nation Bureau

PM modi British PM Theresa May vijay mallya
      
Advertisment