सीपीएम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आंसू भरे चार साल

सीपीएम मोदी सरकार पर हमला किया है। पार्टी ने मोदी सरकार के चार साल के कामकाज को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए इसे 'आंसू भरे चार साल' बताया है।

सीपीएम मोदी सरकार पर हमला किया है। पार्टी ने मोदी सरकार के चार साल के कामकाज को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए इसे 'आंसू भरे चार साल' बताया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सीपीएम का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आंसू भरे चार साल

सीपीएम मोदी सरकार पर हमला किया है। पार्टी ने मोदी सरकार के चार साल के कामकाज को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए इसे 'आंसू भरे चार साल' बताया है।

Advertisment

केंद्र की मोदी सरकार चार साल पूरे होने पर जहां अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है वहीं विपक्षी दल लगातार उसे घेर रहे हैं। सीपीएम ने कथित घोटालों का जिक्र किया है और इसे सरकार की तरफ से की गई लूट करार दिया है।

पार्टी ने ट्विटर पर तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। पार्टी ने कहा है कि तमाम उद्योगपति मोदी सरकार के कार्यकाल में देश छोड़ कर चले गए हैं। जाहिर है इसके साथ ही सीपीएम ने बैंक घोटालों और बैंकों की बढ़ती एनपीए को लेकर भी आवाज़ उठाई है।

सीपीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लूट सरकार झूठ सरकार! के साथ ही आंसू भरे चार साल' हैश टैग के साथ कैंपेन चला रही है।

इसके साथ ही कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप के साथ ही देश भर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध को भी मुद्दा बनाया गया है।

सीपीएम ने चुनाव से पहले के भाषणों के लेकर और आज की स्थिति की तुलना करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। खासकर आर्थिक मुद्दों, रोज़गार और महंगाई नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

सबका साथ, सबका विकास को लेकर भी पार्टी ने तंज किया है और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को अपना वादा याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों की आय में 50 फीसदी की वृद्धि होगी।

इसके साथ ही देश भर में सांप्रदायिक तनाव और गोहत्या के नाम पर किये गए अपराधों को लेकर भी सवाल उठाया है।

और पढ़ें: बेनामी संपत्ति की जानकारी देने पर मिलेगा 1 करोड़ रुपये का ईनाम

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP Modi CPI(M)
Advertisment