/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/01/56-yechuri.jpg)
सीपीएम मोदी सरकार पर हमला किया है। पार्टी ने मोदी सरकार के चार साल के कामकाज को पूरी तरह से नाकाम बताते हुए इसे 'आंसू भरे चार साल' बताया है।
केंद्र की मोदी सरकार चार साल पूरे होने पर जहां अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है वहीं विपक्षी दल लगातार उसे घेर रहे हैं। सीपीएम ने कथित घोटालों का जिक्र किया है और इसे सरकार की तरफ से की गई लूट करार दिया है।
पार्टी ने ट्विटर पर तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। पार्टी ने कहा है कि तमाम उद्योगपति मोदी सरकार के कार्यकाल में देश छोड़ कर चले गए हैं। जाहिर है इसके साथ ही सीपीएम ने बैंक घोटालों और बैंकों की बढ़ती एनपीए को लेकर भी आवाज़ उठाई है।
#LootSarkarJhootSarkar
36 crorepatis fled India with Rs 40,000 crores!#4YearsFullOfTearspic.twitter.com/soH2BOncqY— CPI (M) (@cpimspeak) June 1, 2018
सीपीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लूट सरकार झूठ सरकार! के साथ ही आंसू भरे चार साल' हैश टैग के साथ कैंपेन चला रही है।
इसके साथ ही कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप के साथ ही देश भर में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध को भी मुद्दा बनाया गया है।
सीपीएम ने चुनाव से पहले के भाषणों के लेकर और आज की स्थिति की तुलना करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। खासकर आर्थिक मुद्दों, रोज़गार और महंगाई नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े किये हैं।
#LootSarkarJhootSarkar
Is this “Sabka saath, sabka vikas”?#4YearsFullOfTearspic.twitter.com/N1WYCjjZPp— CPI (M) (@cpimspeak) June 1, 2018
सबका साथ, सबका विकास को लेकर भी पार्टी ने तंज किया है और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को अपना वादा याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनने के बाद किसानों की आय में 50 फीसदी की वृद्धि होगी।
#LootSarkarJhootSarkar
And the promises to the Farmers!
One tongue, many lies is the BJP's version of sabka vikas! #4YearsFullOfTearspic.twitter.com/xeCvlyCWzg— CPI (M) (@cpimspeak) June 1, 2018
इसके साथ ही देश भर में सांप्रदायिक तनाव और गोहत्या के नाम पर किये गए अपराधों को लेकर भी सवाल उठाया है।
और पढ़ें: बेनामी संपत्ति की जानकारी देने पर मिलेगा 1 करोड़ रुपये का ईनाम
Source : News Nation Bureau