/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/26/19-modi-pti.jpg)
पीएम मोदी के 4 साल का कार्यकाल का रिपोर्ट (पीटीआई)
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल जहां सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी समेत कई प्रमुख नेताओं ने पीएम मोदी के काम-काज का मुल्यांकन किया है।
आइए एक नज़र डालते हैं कि मोदी सरकार के 4 सल के कार्याकाल को लेकर किसने क्या कुछ कहा है।
अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर ट्वीटर के जरिए शायराना अंदाज में बीजेपी पर वार किया। कई मुद्दों पर घेरते हुए उन्होंने लिखा कि राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल, पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम।
वहीं नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे अपराधी के फरार होने पर अखिलेश ने लिखा कि देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार। महँगाई पर जीएसटी की मार, दलित, ग़रीब, महिला पर वार, किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!
राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल. पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम. देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार. महँगाई पर जीएसटी की मार. दलित, ग़रीब, महिला पर वार. किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2018
तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, 'चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।'
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, 'महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार।'
महंगाई अपरंपार
अर्थव्यवस्था का बँटाधार
महिलाओं का शोषण लगातार
लूटेरे देश से फ़रार
फ़ेल चौकीदार
एकता पर प्रहार
समाज में दरार
दलितों का तिरस्कार
लोकतंत्र किया तार-तार
सौतेला व्यवहार,आज़ादी लाचार
जनता की गुनाहगार
यह है 4 साल की अचार सरकार#4SaalDeshBehaal #LastYearOfModiSarkar— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 26, 2018
ओमान चांडी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि से लेकर लोकपाल विधेयक जैसे विभिन्न मुद्दों पर सवाल किए हैं। चांडी ने मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में चार साल पूरे करने पर एक ट्वीट में उनसे कुछ सवालों का जवाब देने की उदारता दिखाने को कहा।
चांडी ने मोदी से जानना चाहा कि जैसा उन्होंने वादा किया था आखिर कब लोगों को 40 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। उन्होंने उन लोगों की सूची के बारे में भी बताने को कहा जिन्होंने विदेशों में काला धन छिपाकर रखा है।
चांडी ने पूछा, 'स्वच्छ भारत अभियान की मौजूदा स्थिति क्या है ? (प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र) वाराणसी हालिया सर्वेक्षण में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर कैसे बन गया।'
चांडी ने यह भी पूछा कि 'मेक इन इंडिया' से कितने लोगों को रोजगार मिला और नोटबंदी से देश को कितना फायदा हुआ।
मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है ।
मायावती ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं... इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है ।
मायावती ने कहा कि मोदी सरकार को चार साल का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है। यह सरकार सफेद झूठ बोलती है। चार साल पूरे हो गए हैं, और यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से विफल हुई है।
उन्होंने कहा कि जनता हिंसा और तनाव का सामना कर रही है। दलित, पिछड़े और मुस्लिम रोज हिंसा का सामना कर रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार के चार साल पूरा होने पर बीजेपी इसका जश्न भी मना रही है।
राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार कृषि और विदेश नीति सहित कई मोर्चो पर विफल रही, लेकिन आत्मप्रचार बेहतरीन तरीके से किया।
मोदी सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राहुल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार कृषि, विदेश नीति, तेल की कीमतों और रोजगार सृजन में विफल रही है।
उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार ने नारे गढ़ने और आत्मप्रचार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने साथ ही सरकार को जुमलेबाज(मास्टर कम्युनिकेटर) और महत्वपूर्ण मुद्दों पर फिसड्डी बताया।
राहुल ने ट्वीट में कहा, 'चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड- कृषि- एफ, विदेश नीति-एफ, तेल की कीमत- एफ, रोजगार सृजन- एफ, नारा सृजन- ए प्लस, आत्मप्रचार- ए प्लस, योग- बी माइनस।'
गुलाम नबी आजाद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने वादे निभाने में विफल रहे हैं।
आजाद ने कहा, 'कश्मीर वह राज्य था, जिसे मोदी ने चुनाव के दौरान सबसे अधिक भुनाया था। जम्मू एवं कश्मीर में वर्ष 1996 के बाद मोदी सरकार के चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा नागरिक और सुरक्षा बल मारे गए हैं।'
आजाद ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा वह क्षेत्र हैं, जिसपर प्रधानमंत्री ने चुनावी अभियान के दौरान भाषण दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा की महत्ता को रेखांकित किया था और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर अधिकतम वोट मिले।'
कांग्रेस के नेता ने कहा, 'लेकिन आज राष्ट्रीय सुरक्षा कहां है? राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब केवल देश की राष्ट्रीय अखंडता नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब है जहां लोग सुरक्षित रहते हैं। इसका मतलब है जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की सुरक्षा मौजूद होती है। लेकिन मोदी सरकार के अंतर्गत, कोई भी सुरक्षित नहीं है।'
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के चार वर्षो की तुलना विश्वासघात, चालबाजी, बदले और झूठ से की। उन्होंने कहा कि यह चार शब्द मोदी सरकार के चार वर्ष को परिभाषित करते हैं।
कांग्रेस नेता ने पठानकोट, ऊरी, नगरोटा जैसी घटनाओं का उल्लेख किया, जिसमें कई सुरक्षा बल और नागरिक मारे गए थे।
अशोक गहलोत
वहीं इस मौके पर कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, 'किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने मोदी की तरह प्रधानमंत्री की गरिमा को इतना नहीं गिराया था।'
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विज्ञापन में बीते चार वर्षो में 4,600 करोड़ रुपये खर्च किए।
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी(आप) ने बीजेपी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अपना समय अपने कॉर्पोरेट समर्थकों के हितों को साधने में लगाया, और इसके लिए मोदी सरकार ने सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों की आजीविका नष्ट हो गई।
आप नेता संजय सिह ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि समाज के सभी वर्ग असंतुष्ट हैं। कुछ ऐसे वर्ग हैं, जिन्हें असमान्य रूप से लाभ पहुंचाया गया है। बड़े उद्योगपतियों को सार्वजनिक बैंकों को लूटने और देश से भागने की इजाजत दी गई है।'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री ने किसानों को उत्पादन लागत का 1.5 गुना ज्यादा देने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को उनके फसलों को मनमाने दामों में देने के लिए मजबूर किया जाता है। जब एक किसान अपनी फसल का उचित मूल्य मांगता है तो, इसके बदले उसपर गोली चला दी जाती है।'
सिंह ने मोदी पर 'फिटनेस' की बात कर बेरोजगारी, आर्थिक सुस्ती और किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
और पढ़ें- मोदी सरकार के 4 साल: राहुल ने पीएम मोदी को भाषणबाजी में दिया A+
Source : News Nation Bureau