PM Modi की फोटो वाली रेल टिकट जारी करने पर ECI ने दिखाई सख़्ती, 4 सस्पेंड

ECI ने रेलवे को पीएम मोदी की फोटो वाली टिकट बेचने पर रोक लगाई थी जिसके बाद भी यह टिकट बन रहा था. चुनाव आयोग की इस कार्यवाही से रेल मंत्रालय में हड़कंप मच गया है

ECI ने रेलवे को पीएम मोदी की फोटो वाली टिकट बेचने पर रोक लगाई थी जिसके बाद भी यह टिकट बन रहा था. चुनाव आयोग की इस कार्यवाही से रेल मंत्रालय में हड़कंप मच गया है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
PM Modi की फोटो वाली रेल टिकट जारी करने पर ECI ने दिखाई सख़्ती, 4 सस्पेंड

चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव आचार संहिता का पालने करने में बहुत गंभीर है. बाराबंकी में जारी 13 अप्रैल के रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी थी. इस तस्वीर वाले टिकट पर चुनाव आयोग ऐतराज जताते हुए संज्ञान में लिया. पूरे मामले में सख्ती दिखाते हुए ECI ने तत्काल प्रभाव से 4 रेलवे कर्मियों को निलंबित कर दिया है. ECI ने रेलवे टिकट पर पीएम मोदी का टिकट पाए जाने के बाद इस पर रोक लगाई.

Advertisment

ECI ने रेलवे को पीएम मोदी की फोटो वाला टिकट बेचने पर रोक लगाई  थी जिसके बाद भी यह टिकट बन रहा था. जिसके बाद ECI ने यह कदम उठाया, चुनाव आयोग की इस कार्यवाही से रेल मंत्रालय में हड़कंप मच गया है, चुनाव आयोग ने उत्तर रेलवे के DRM को भी फटकार लगाई है. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक निलंबित होने वाले कर्मचारियों में बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य आरक्षण प्रबंधक ओंकारनाथ, रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुरेश कुमार और चित्रा कुमारी प्रमुख हैं.

पूरे मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट ली गई है, जिसके बाद डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने एडीएम संदीप कुमार गुप्ता को इस मामले की जांच सौंपी गई. एडीएम की जांच में आरोपित सभी कर्मचारी आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोषी पाए गए. जिसके बाद ECI ने इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक पूर प्रकरण की जांच में पता चला कि कर्मचारियों की गलती से पीएम मोदी की तस्वीर वाले टिकट का रोल मशीन में लग गया था,जिसके कारण यह लापरवाही हुई है. पूरी जांच रिपोर्ट आयोग को भेजी जा चुकी है.

ECI election-commission-of-india Lok sabha Election 2019 Loksabha Election Violation of Model Code of Conduct PM Modi pic on Rail Ticket Four Railway Employees Suspended Barabanki Railway Ticket Counter
      
Advertisment