पाकिस्तान में विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मी की मौत

पाकिस्तान में विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मी की मौत

पाकिस्तान में विस्फोट, 4 सुरक्षाकर्मी की मौत

author-image
IANS
New Update
4 Pakitani

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, घटना शनिवार को हुई जब अर्धसैनिक बलों के फ्रंटियर कॉर्प्स का वाहन हरनाई जिले में सड़क के किनारे लगाए गए विस्फोटकों से टक्करा गई, जिसके बाद धमाका हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के वक्त वाहन इलाके में नियमित गश्त पर था।

विस्फोट के बाद, बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों और घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment