झारखंड : पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी चार माओवादी गिरफ्तार

14 जून को तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकुउ हाट में माओवादियों के हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी

14 जून को तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकुउ हाट में माओवादियों के हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी

author-image
Ravindra Singh
New Update
सुकमाः जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ के बाद 3 नक्सली ढेर

नक्सली (फाइल)

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में पिछले महीने एक हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस उप महानिरीक्षक (कोल्हन क्षेत्र) कुलदीप द्विवेदी ने ‘पीटीआई’ को बताया कि सीपीआई (माओवादी) के चार काडरों को शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

14 जून को तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकुउ हाट में माओवादियों के हमले में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गयी थी और उनके हथियार, गोलाबारूद एवं निजी सामान लूट लिये गये थे.उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के महाराज प्रमाणिक दस्ते के माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी और उन्हें पकड़ने के लिये छापेमारी की गयी.

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने हमले में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलें, चारों के मोबाइल फोन और माओवादी पुस्तिकाएं एंव पोस्टर बरामद किये. साथ ही एक शहीद पुलिसकर्मी युधिष्ठिर महतो का मोबाइल फोन भी जब्त किया.

Source : Bhasha

jharkhand-police cpi-सांसद 4 Naxal Arrested 5 Police Murdered by Naxals
      
Advertisment