/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/26/delhi-violence-35.jpg)
दिल्ली हिंसा में 4 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 17 हुई( Photo Credit : Twitter)
दिल्ली में रविवार से भड़की हिंसा (Delhi Violence) में 4 और लोगों की मौत हो गई है. इस तरह मृतकों की संख्या 13 से बढ़कर अब 17 हो गई है. बुधवार को गुरु तेज बहादुर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आज चार और मृत लोगों को लाया गया जिससे मरने वालों की संख्या अब 17 हो गई है.
Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital official: Today four persons were brought dead. Death toll rises to 17. #DelhiViolencepic.twitter.com/TJTmYuAD89
— ANI (@ANI) February 26, 2020
इस बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दिल्ली हिंसा में घायल हुए शाहदरा के DCP अमित शर्मा के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
Union Home Minister Amit Shah has spoken to the family of the injured Shahdara DCP (Deputy Commissioner of Police) Amit Sharma and inquired about his health. #DelhiViolencepic.twitter.com/4rZqkKbYWR
— ANI (@ANI) February 26, 2020
बता दें, उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले चार दिनों से दहशत का खेल जारी है. इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के जज जस्टिस मुरलीधर के घर रात एक बजे विशेष सुनवाई हुई. इस सुनवाई में जस्टिस मुरलीधर और जुस्टिस अनूप भंभानी की बेंच ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो न्यू मुस्तफाबाद इलाके के अल हिन्द हॉस्पिटल में भर्ती दंगा पीड़ितों को सुरक्षित बेहतर सुविधाओं वाले दूसरे सरकारी अस्पतालों में पूरी सुरक्षा के साथ शिफ्ट कराए. कोर्ट ने कहा कि उसकी सबसे बड़ी चिंता घायल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है. इसलिए दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करे कि घायल दंगा पीड़ितों को सुरक्षित सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कर उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट उपलब्ध कराया जाए. कोर्ट ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है, जो आज दोपहर बाद बेंच के सामने रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर हाई कोर्ट में आधी रात को विशेष सुनवाई, पुलिस को दिए गए खास निर्देश
घायलों को इलाज न मिलने का मुद्दा उठा
दिल्ली हिंसा को लेकर राहुल रॉय की ओर से दायर याचिका की पैरवी वरिष्ठ वकील सुरूर मंडेर और चिरायू जैन ने की. जस्टिस एस. मुरलीधर ने कहा, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस सिस्तानी बाहर हैं, लेकिन मामला गंभीर है और घायलों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस कारण आधी रात को सुनवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से निबटने के लिए मैदान में उतरे NSA अजित डोवाल, हिंसाग्रस्त इलाकों का किया दौरा
सुनवाई के दौरान जस्टिस एस. मुरलीधर ने अल हिंद हॉस्पिटल के डॉक्टर अनवर से बात भी की और हालात के बारे में जानकारी ली. डॉ. अनवर ने जस्टिस मुरलीधर ने बताया कि अल हिंद हॉस्पिटल में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हो गए. डॉ. अनवर ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे से पुलिस से मदद लेने की कोशिश की पर कोई मदद नहीं मिली.
वहीं दूसरी तरफ खबर है कि मौजपुर इलाके के कबीर नगर जहां से हिंसा और पथरबाज़ी कि शुरुवात हुई थी वहां भी आज हालात नियंत्रण में नजर आ रहे है लेकिन सड़को पर फैले पत्थर यहां हुई हिंसा को गवाही दे रहे है