सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना से संक्रमित

सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना से संक्रमित

सिंगापुर की नाइट सफारी में 4 शेर कोरोना से संक्रमित

author-image
IANS
New Update
4 lion

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सिंगापुर की नाइट सफारी में चार एशियाई शेर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स ने मंगलवार शाम को पशु और पशु चिकित्सा सेवा (एवीएस) के हवाले से यह जानकारी दी।

Advertisment

एवीएस, (जो राष्ट्रीय उद्यान बोर्ड के अधीन है) के हवाले से मिलने वाली खबर में बताया गया है कि सिंगापुर चिड़ियाघर में चार शेरों के साथ-साथ एक अफ्रीकी शेर में शनिवार और सोमवार को खांसी, छींकने और सुस्ती सहित बीमारी के हल्के लक्षण देखने को मिले।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शेर पहले मंडई वन्यजीव समूह के संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आ चुके हैं।

बीमारी के लक्षण दिखाने वाले अफ्रीकी शेर का टेस्ट जारी है।

अखबार के मुताबिक, एवीएस ने सभी नौ एशियाई शेरों और पांच अफ्रीकी शेरों को अपने-अपने डेंस में अलग-थलग करने के लिए मंडई वाइल्डलाइफ ग्रुप को एनिमल्स एंड बर्डस एक्ट के तहत एक आदेश जारी किया है।

मंडई वन्यजीव समूह, (जिसे पहले वन्यजीव रिजर्व सिंगापुर नाम दिया गया था) देश के अधिकांश चिड़ियाघरों का प्रबंधन करता है, जिसमें नाइट सफारी और सिंगापुर चिड़ियाघर शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment