कोरोना लॉकडाउन के दौरान लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 आतंकी गिरफ्तार

रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन के जरिए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Budgam

सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में लश्कर के चार आतंकी गिरफ्तार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) से जंग के दौरान जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक इरादों को भारतीय सुरक्षा बल लगभग हर रोज झटका दे रहे हैं. अब बडगाम (Budgam) जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इंडियन आर्मी की 53-आरआर और बडगाम पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को मदद मुहैया कराने वाले वसीम गनी को तीन अन्य आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

बड़ी कामयाबी
जानकारी के मुताबिक, रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन के जरिए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इसमें एक लश्कर-ए- तैयबा का मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी भी शामिल है.

दहशतगर्दों को मदद देता था ग्रुप
इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन अन्य आतंकवादियों को भी दबोच लिया. बताया गया कि यह ग्रुप इलाके में आतंकवादियों को आसरा मुहैया कराता है. साथ ही उन्हें इलाके में दहशत फैलाने के लिए मदद देता है.

jammu-kashmir Terrorists Module Corona Lockdown Lashkar E Taiba arrested
      
Advertisment