कराची विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं।
जियो न्यूज ने सूत्रों का हवाले से बताया कि यह घटना चीन द्वारा फंडिंग टीचिंग सेंटर कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ। बचाव और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंच गईं है।
जियो न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे। हालांकि, अभी तक घायलों की सही संख्या के बारे में सूचना नहीं मिली है।
शुरूआत में यह बताया गया था कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ था। लेकिन पुलिस ने अभी तक विस्फोट के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS