पाकिस्तान से अवैध हथियार और ड्रग्स तस्करी में सेना के एक जवान समेत 4 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने सेना के एक जवान और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. ऐसा पिछले हफ्ते सीमा सुरक्षा बल के एक जवान और तीन अन्य लोगों की अवैध हथियार और ड्रग तस्करी के रैकेट के संबंध में की गई गिरफ्तारी के बाद हुआ है.

पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने सेना के एक जवान और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. ऐसा पिछले हफ्ते सीमा सुरक्षा बल के एक जवान और तीन अन्य लोगों की अवैध हथियार और ड्रग तस्करी के रैकेट के संबंध में की गई गिरफ्तारी के बाद हुआ है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
arrest

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

पंजाब पुलिस ने बताया कि उसने सेना के एक जवान और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. ऐसा पिछले हफ्ते सीमा सुरक्षा बल के एक जवान और तीन अन्य लोगों की अवैध हथियार और ड्रग तस्करी के रैकेट के संबंध में की गई गिरफ्तारी के बाद हुआ है. करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में नई जानकारियां सामने आई थीं. इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर कहा- मासूम चेहरा, हिंदी-अंग्रेजी पर कमांड और.....

पहले गिरफ्तार किए गए सीमा सुरक्षा बल के जवान और 3 अन्य लोगों को पाकिस्तान प्रायोजित अवैध हथियारों और ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक रैकेट के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से एक सीमा सुरक्षा बल का कॉन्सटेबल है जो जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में LOC पर तैनात था.

गुरदासपुर का रहने वाला है BSF जवान

पुलिस ने जवान के पास से विदेशी हथियार बरामद किए हैं. इन हथियारों में तुर्की की बनी एक 9 एमएम की पिस्तौल, 80 जिंदा कारतूस, POK का नक्शा, 12 बोर बंदूक के साथ दो मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें- रेमडेसिवीर के बिल में अटैच होगा रोगी और अस्पताल का रिकॉर्ड

करीब एक हफ्ते पहले गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया था कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले BSF कांस्टेबल सुमित कुमार के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. पाकिस्तान के साथ भारत की 3300 किमी से अधिक की सीमा पर बीएसएफ तैनात है.

Source : News Nation Bureau

Pakistan News Punjab News Smuggling
      
Advertisment