Advertisment

जयपुर में जांच एजेंसियों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार से

जयपुर में जांच एजेंसियों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार से

author-image
IANS
New Update
3rd National

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जयपुर के केंद्रीय खुफिया प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को पुलिस जांच एजेंसियों के प्रमुखों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीसरे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन का उद्घाटन करेंगे।

पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के निदेशक डॉ. अमनदीप कपूर ने कहा कि सम्मेलन में लेटेस्ट लॉ, निर्णयों और जांच एंव अभियोजन पर उनके प्रभाव, आपराधिक कानून में विभिन्न संशोधन, फोरेंसिक विज्ञान में लेटेस्ट तकनीकों, दूसरों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और साझा करने सहित मुद्दों पर जोर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह तकनीकी सेशन्स की पेशकश करेगा जिसमें जांच में प्रौद्योगिकी का उपयोग, विभिन्न जांच एजेंसियों के बीच समन्वय, आतंकवाद से संबंधित वित्तीय सहायता और इसकी जांच सहित अन्य बातों पर प्रकाश डाला जाएगा। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा आयोजित सम्मेलन का समापन शुक्रवार शाम 4.30 बजे होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment