/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/21/38-peron-2431.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
बिहार के कटिहार जिले के बरसोई ब्लॉक में रविवार को सियार के हमले में 38 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सियार को पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला।
घायलों में अधिकतर बरसोई प्रखंड के गोविंदपुर और जमीरा गांव के किसान और मजदूर हैं। जब वे खेत में काम कर रहे थे, तब सियार ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित घायल व्यक्तियों के चेहरे, छाती और पैरों पर चोटें आई हैं। इनमें से 8 गंभीर रूप से घायल हैं और उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सदर अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक, 38 घायलों में से 8 फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी 30 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us