मुंबई के बूचर आइलैंड (जवाहर द्वीप) पर शुक्रवार शाम को तेल टैंक में लगी भीषण आग 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी है। टैंक में लगी आग दो दिन से नहीं बुझ पाई है।
मुंबई पोस्ट ट्रस्ट (एमबीपीटी) के अधिकारियों ने बताया कि भंडारण संख्या 13 और 14 में शाम पांच बजे आग लगी जिनमें करीब 10 लाख लीटर और 15 लाख लीटर की भंडारण क्षमता थी लेकिन अब उसमें 7000 लीटर डीजल बचा है जिसे जलाने के लिए लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगेगा।
जवाहर द्वीप पर एक ऑफलोडिंग टर्मिनल तथा पेट्रोल और डीजल के टैंक हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एमबीपीटी के चेयरमैन संजय भाटिया ने बताया, 'किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा है और हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कोस्ट गार्ड और सरकारी एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है। आग लगने की वजह आसमान में बिजली का कड़कना बताया जा रहा है।
बीपीसीएल के कार्यकारी निदेशन और सुरक्षा प्रमुख मनोहर राव ने बताया कि आग लगने की वजह बिजली थी। राव ने यह भी कहा कि इस घटना की जांच जल्द ही पूरी हो जाएगी।
और पढ़ेंः बिहार के गुरु नानक मध्य विधालय में नहीं है शौचालय, छात्रों को होती है परेशानी
Source : News Nation Bureau