औरंगजेब के समय में बने थे मुसलमान, 350 साल बाद 200 लोगों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के गांव बिठमड़ा में डूम जाति की एक बुजुर्ग महिला (80 वर्ष) की मौत के बाद जाति के लोगों ने शव को दफनाने की जगह अंतिम संस्कार किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के गांव बिठमड़ा में डूम जाति की एक बुजुर्ग महिला (80 वर्ष) की मौत के बाद जाति के लोगों ने शव को दफनाने की जगह अंतिम संस्कार किया.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Religion

200 लोगों ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया( Photo Credit : फाइल फोटो)

आजाद भारत में शायद यह पहला मौका होगा जब किसी खास वजह से एक साथ 200 लोगों ने इस्लाम धर्म (Islam) को छोड़कर हिंदू धर्म (Hinduism) को अपना लिया. जी हां यह सच है दरअसल, करीब 350 साल पहले औरंगजेब के समय में जबर्दस्ती और भय की वजह से मुसलमान बने हिंदुओं ने अब एक बार फिर हिंदू धर्म को अपना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के गांव बिठमड़ा में डूम जाति की एक बुजुर्ग महिला (80 वर्ष) की मौत के बाद जाति के लोगों ने शव को दफनाने की जगह अंतिम संस्कार किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जताया ये बड़ा अनुमान

हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया. मृतक महिला फुल्ली देवी के बेटे सतबीर का कहना है कि गांव के 30 परिवार समेत करीब 200 लोगों ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया है और एक साथ हिंदू धर्म में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसके पहले तक वे अपने यहां किसी की मौत होने पर शव को दफनाया करते थे. सतबीर और मृतक महिला के भतीजे मंदिर खान का कहना है कि औरंगजेब के शासनकाल में हमारे परिवार वालों ने इस्लाम धर्म को ग्रहण कर लिया था. हालांकि हम अभी भी हिंदू धर्म के त्यौहारों को मनाते आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: Covid-19: लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत, गेहूं की सरकारी खरीद 226 लाख टन के पार

उनका कहना है कि इस्लाम धर्म में आने के बाद भी उन्होंने कभी रोजे नहीं रखे और मस्जिद में जाकर नमाज भी नहीं पढ़ा. उनका कहना है कि लोगों को हमेशा भ्रम रहता था कि हम मुस्लिम हैं भी या नहीं. बता दें कि डूम जाति हिंदू जाति में अनुसूचित जाति के तहत आती है. जानकारों का कहना है कि डूम जाति जमींदारों से अनाज लेकर अपना जीवनयापन करती रही है. सतबीर का कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए किसी भी व्यक्ति का उनके ऊपर दबाव नहीं है. डूम समाज के ही रोशनलाल कहते हैं कि हम पहले भी हिंदू ही रहे थे और अब वापस अपने धर्म में आ गए हैं.

Haryana islam hinduism muslim Aurangzeb Convertion
      
Advertisment