बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सोमवार को राजभवन के दरबार हॉल में न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी।
इससे पहले विपुल मनुभाई पंचोली गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी।
राजभवन के दरबार हॉल में सोमवार को आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, परिवहन मंत्र शीला कुमारी, पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता, वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS