झारखंड के एक भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही रांची के एक पार्क में कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।
राजीव गांधी की आदमकद प्रतिमा भी बनकर तैयार है। भाजपा विधायक के दिवंगत पिता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रहे हेमंत प्रताप शाही देहाती की यह इच्छा थी कि रांची के एचईसी इलाके में स्थित राजीन गांधी उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा लगे। वह प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रभावित थे।
विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि उनके पिता ने अपने जीवन काल में ही राजीव गांधी की प्रतिमा का निर्माण करवा लिया था, लेकिन इसे स्थापित करने के पहले ही उनका निधन हो गया।
शाही के मुताबिक प्रतिमा स्थापित करने को लेकर कांग्रेस के मंत्री से बात हुई है। उनकी इच्छा है कि सबकी सहमति से एक तिथि निर्धारित कर राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित की जाए।
भाजपा के मुखर विधायक के रूप में पहचाने जाने वाले भानु प्रताप शाही राज्य के भवनाथपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह विधानसभा से लेकर सड़क तक कांग्रेस की नीतियों पर विरोध भी दर्ज कराते हैं।
उनका कहना है कि राजनीतिक विचारधारा अपनी जगह है। उनके पिता भी पूरे जीवन सक्रिय रूप से सिद्धांतों की राजनीति करते रहे, लेकिन पार्टी से ऊपर उठकर कई राजनीतिक दल के नेताओं को वह सम्मान देते रहे। उनके सपने को पूरा करने के लिए राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने में कोई आपत्ति नहीं है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS