Advertisment

इथियोपिया ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए किया आवेदन

इथियोपिया ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए किया आवेदन

author-image
IANS
New Update
इथियोपिया ने

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इथियोपिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मेलेस एलेम ने 29 जून को नियमित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि इथियोपिया ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है।

एलेम ने कहा कि इथियोपिया ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय संगठनों में शामिल होने और अंतर्राष्‍ट्रीय मामलों में सक्रिय रूप से भाग लेने का प्रयास करेगा।

गौरतलब है कि ब्रिक्स देशों में चीन, रूस, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश, मिस्र, ईरान, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया आदि देशों ने हाल ही में ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment