मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक राजधानी के कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर रिकॉर्ड गायब होने व मिलीभगत की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
दरअसल, जिलाधिकारी दून सोनिका मीणा की पहल पर बनाई गई जांच कमेटी ने रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ और दस्तावेजों में मिलीभगत की शिकायत को पुष्ट माना था। जिसके आधार पर डीएम के निर्देशों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि रिकॉर्ड रूम की स्थिति ठीक की जाए। सीसीटीवी दुरुस्त किए जाएं। किसी भी हालत में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना होने पाए। रेड के दौरान मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम की सभी व्यवस्था खुद ही देखते नजर आए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS