Advertisment

ग्रेटर नोएडा में बारिश के चलते गिरा मकान, 3 लोग दबे, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा में बारिश के चलते गिरा मकान, 3 लोग दबे, एक की मौत

author-image
IANS
New Update
ग्रेटर नोएडा

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने लोगों की जिंदगी आफत में डाल दी है। जगह-जगह हो रहे जलभराव और जाम लगने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर में बीती रात एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सल्यान कस्बा का है। यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद महिला सहित तीन लोग एक ही परिवार के दब गए।

उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई तथा मृतक की महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि करीब 12 बजे कस्बा जेवर में सतवीर पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला सल्यान जेवर का मकान लगातार बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद सतवीर (42 वर्ष), उनकी पत्नी अनुराधा (38 वर्ष) और पुत्र नितिन (19 वर्ष) मकान में दब गए।

आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मकान मालिक सतवीर की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी और बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन दोनों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment