गाजियाबाद में एक ढाबा संचालक सोमवार देर रात अपनी दुकान बंद कर दो रिश्तेदारों के साथ घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में दो अनजान लोगों से उसकी टक्कर हो गई। इस बात को लेकर दोनों ने ढाबा संचालक को बुरी तरीके से पीटा। इसके बाद दोनों फरार हो गए। यह घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र में लालकुआं के पास हुई।
बताया जाता है कि सड़क पर चलते वक्त युवक का कंधा दो लोगों से टकरा गया। जिसके बाद उन्होंने युवक को मारना शुरू कर दिया। मारपीट में ही युवक बेहोश हो गया और हमलावर फरार हो गए। घायल विनय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया, मृतक की पहचान 23 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। वह मूल रूप से अलीगढ़ में दादो थाना क्षेत्र का रहने वाला था। विनय गाजियाबाद में लालकुआं के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। विनय के अलावा चचेरा भाई पुष्पेंद्र समेत तीन युवक कमरे में रहते हैं और ग्रेटर नोएडा के बिसरख में पंजाबी ढाबा चलाते हैं।
एसीपी ने बताया कि रास्ते की सीसीटीवी फुटेज में दोनों अज्ञात युवक पैदल चलते हुए कैद हुए हैं। आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS