दिल्ली के द्वारका इलाके में गुरुवार को एक विवाद को लेकर व्यक्ति ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 8.45 बजे डाबरी थाने में हत्या की एक घटना की सूचना मिली।
अधिकारी ने कहा कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा, रेनू नाम की महिला को उसके घर के पास गोली लगी थी और वह मृत पाई गई।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हमने एक संदिग्ध की पहचान कर ली है। प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत विवाद लग रहा है, हालांकि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS