हांगझाऊ एशियन गेम्स के लिए एथलीटों की पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो गयी है। हांगझाऊ एशियन गेम्स आयोजन समिति के मुताबिक एशिया ओलंपिक परिषद के सभी 45 देशों (क्षेत्रों) की ओलंपिक समितियों ने साइनअप कर लिया है। हांगझाऊ एशियाड में भाग लेने वाले एथलीटों की कुल संख्या 12 हज़ार 500 से अधिक हो गई है। इस तरह एशियाई खेलों के इतिहास में इस बार एथलीटों की संख्या सबसे ज्यादा है।
चीन, थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, भारत और चीन के हांगकांग आदि छह प्रतिनिधिमंडलों के 600 से अधिक एथलीटों ने हांगझाऊ एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिये पंजीकरण कराया है। सबसे अधिक पंजीकरण ट्रैक और फील्ड में हुए हैं, जिसमें भाग लेने के लिये कुल 43 प्रतिनिधिमंडलों ने साइनअप किया है।
मुक्केबाजी, तैराकी, निशानेबाजी, भारोत्तोलन और ई-स्पोर्ट्स आदि 11 स्पर्धाओं में पंजीकृत प्रतिनिधिमंडलों की संख्या 30 से अधिक है। फ़ुटबॉल सबसे अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों वाला इवेंट है। ट्रैक व फील्ड, तैराकी और तलवारबाजी सहित 11 स्पर्धाओं में पंजीकृत एथलीटों की संख्या 300 से अधिक है।
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS