झारखंड के हजारीबाग जिले में रांची-पटना रोड पर मंगलवार दोपहर तीन बजे भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग घायल हुए।
बताया गया कि पदमा-रोमी के पास एक एसयूवी (टाटा सुमो विक्टा) बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सड़क के किनारे कुएं में जा गिरी। एसयूवी पर कुल नौ लोग सवार थे। इनमें से तीन लोग तो किसी तरह कुएं से बाहर निकाल लिए गए। लेकिन, छह अन्य लोगों की जान चली गई। पुलिस ने जेसीबी के जरिए एसयूवी को बाहर निकाला। हादसे में घायल बाइक सवार सहित सभी चार लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया।
सूचना के अनुसार एसयूवी पर सवार लोग किसी मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। सभी लोग हजारीबाग शहर के पास स्थित मंडई के रहने वाले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी वजह से लगभग एक घंटे तक रांची-पटना रोड पर आवागमन भी प्रभावित हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS