गाजियाबाद में मेरठ रोड स्थित सिएट टायर के गोदाम के बेसमेंट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और लोकल पुलिस को दी गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के जनहानि की सूचना नहीं है।
गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित सिएट टायर का गोदाम है। आज सुबह गोदाम के बेसमेंट में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी। इसके बाद मौके पर फायर कई गाड़ियों को भेज दिया था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बेसमेंट में लगी आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। टायर में आग लगने की वजह से काफी ज्यादा धुंआ भर गया था। इसके चलते आग पर काबू पाने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी। घटना में किसी के हताहत होने या जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने की क्या वजह है इसका भी अभी पता नहीं चला है। आग काफी देर तक सुलगती रही। इसलिए एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पानी का छिड़काव लगातार कर रहे हैं।
-
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS