Advertisment

पटना और भागलपुर में 300 पर्यटकों की क्षमता वाले 2 जलयान का होगा परिचालन

पटना और भागलपुर में 300 पर्यटकों की क्षमता वाले 2 जलयान का होगा परिचालन

author-image
IANS
New Update
पटना और

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच सोमवार को समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।

पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की उपस्थिति में पर्यटन निदेशालय सभागार में हुए एक कार्यक्रम में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि गंगा नदी पर रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस क्रम में दोनों जलयान (रो-पैक्स वैसेल) राज्य में क्रूज पर्यटकीय सुविधाओं के लिहाज से आकर्षण के नए केंद्र होंगे। इस जलयान पर पर्यटक परिभ्रमण, मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक समारोहों के साथ अन्य मीटिंग्स आदि का भी आयोजन कर सकेंगे।

एमओयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में प्रत्येक 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले कुल दो जलयान का परिचालन होगा। पटना में जर्नादन घाट, दीघा, पटना से कंगन घाट, पटना सिटी के बीच पहला और दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव, सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी के बीच संचालित होगा।

जलयान करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा। पर्यटक क्रूज की बुकिंग कर पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगनघाट से गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी दर्शन हेतु जा सकेंगे।

वहीं, भागलपुर में भी गंगा घाटों का सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण कर सकेंगे। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक केएल रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि एमओयू के दो सप्ताह के भीतर पटना और भागलपुर में रो-पैक्स वैसेल पहुंच जाएंगे। इसके बाद इसका संचालन किया जा सकेगा।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि दोनों क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है। सभी औपचारिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करके पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

जलयान के संचालन से पूर्व घाट के समीप स्थायी रैंप, जेट्टी, सीढ़ी, घाट के निर्माण का कार्य पर्यटन निगम के द्वारा करा दिए गए हैं। कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार, सहायक निदेशक रंजन कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment