Advertisment

भारी बारिश के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद

भारी बारिश के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे बंद

author-image
IANS
New Update
भारी बारिश

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारी बारिश के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी झरझर गाड़ के पास मलबा आने से अवरूद्ध है। इस संबंध में एनएच बड़कोट को अवगत करा दिया गया है।

मनेरी डैम के पास एक टेंपो भी पलट गया है। गनीमत रही की उस समय टैंपो में कोई नहीं बैठा था। वरना कोई हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि प्रदेश में अभी भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

साथ ही प्रदेश भारी बारिश के कारण प्रदेश की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।इसके अलावा बरसाती नदी, नाले, भी उफान पर चल रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गया है।

-

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment