ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से बिहार ले जाई जा रही 10 लाख रुपए की शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस और आबकारी विभाग ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
नॉलेज पार्क पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 167 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शराब पंजाब से गाड़ी में प्लास्टिक की टेबल बीच से काटकर उसके अंदर छिपाकर लाई जा रही थी। आरोपी पंजाब से अवैध शराब की तस्करी कर ग्रेटर नोएडा के रास्ते बिहार जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि एक कैंटर से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक कैंटर को पकड़ लिया। जिसमें खुफिया तरीके से शराब छिपाई गई थी। कैंटर में प्लास्टिक की टेबल काटकर शराब की पेटियों को छिपाकर रखा गया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS