Advertisment

दिल्ली की साढे 13 हजार पीजी सीटों पर दो अलग-अलग मेरिट के जरिए होंगे दाखिले

दिल्ली की साढे 13 हजार पीजी सीटों पर दो अलग-अलग मेरिट के जरिए होंगे दाखिले

author-image
IANS
New Update
दिल्ली की

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की करीब 13 हजार 500 सीट हैं। विश्वविद्यालय के मुताबिक कुल 77 पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध इन सीटों पर दाखिला दो अलग-अलग मेरिट लिस्ट के जरिए होगा। पहली मेरिट लिस्ट सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए होगी। यह मेरिट सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार होगी।

वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट के जरिए केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन किया जाएगा।यह प्रत्येक कोर्स के लिए अलग-अलग होगी।

दरअसल इस वर्ष देशभर में पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिले भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी (सीयूईटी-पीजी) के माध्यम से किए जा रहे हैं। अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई अन्य विश्वविद्यालय पीजी एडमिशन के लिए सीयूईटी-पीजी अपना चुके हैं। ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय पहले ही यह ऐलान कर चुका है कि इस वर्ष उसके पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिले होने हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 58 विभाग हैं जहां पोस्ट ग्रेजुएशन के 77 प्रोग्रामों में यह 13500 सीटें उपलब्ध हैं।

विश्वविद्यालय के मुताबिक इनमें एनसीवेब की सीटें भी शामिल हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में पंजीकरण व प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरु हो सकती है।

यूजीसी ने बताया कि सीयूईटी-पीजी ने देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) व अन्य प्रतिभागी संगठनों (राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को एकल खिड़की का अवसर प्रदान किया है।

वहीं इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी यह नियम बनाया था कि के पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिला चाहने वाले सभी छात्रों को सीयूईटी (पीजी) की परीक्षा देनी होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए अपने पोस्ट ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश नीतियों की घोषणा भी की थी।

डीयू के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी (पीजी) 2023 में उपस्थित हुए उम्मीदवार ही पीजी कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय का कहना है कि विभिन्न विभागों के अलावा उसके सभी कॉलेजों में भी केवल सीयूईटी (पीजी) - 2023 में प्राप्त अंक शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में प्रवेश के लिए मान्य होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment