New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/15/30-vaishno-devi-fb.jpg)
अमरनाथ यात्रा
कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों के 16वें बैच को रवाना किया गया। इस बैच में जम्मू से 3398 यात्री अमरनाथ के लिए रवाना किए गए।
Advertisment
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा ले जाए गए बैच में 2,535 पुरुष, 758 महिलाएं, 100 साधु और साध्वी, और पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
सुबह इन सभी को 191 वाहनों में कालाब में बालटाल और पहलगाम बेस कैंपों के लिए ले जाया गया हैं।
और पढ़ेंः जम्मू कश्मीरः त्राल में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
28 जून को जम्मू से यात्रा शुरू होने के बाद 16 बैचों में कुल 50,028 तीर्थयात्री अमरनाथ पहुंच चुके है। 1,86,853 से अधिक तीर्थयात्री कल शाम तक अमरनाथ गुफा मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा श्रावण पूर्णिमा, (7 अगस्त) तक चलेगी।
Source : News Nation Bureau