अरुणाचल प्रदेश में गहराया राजनीतिक संकट, पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा

सत्ताधारी दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

सत्ताधारी दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश में गहराया राजनीतिक संकट, पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा

तकाम परियो (फाइल फोटो)

अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है। सत्ताधारी दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश पीपीए के 33 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

Advertisment

इससे पहले मुख्यमंत्री पेमा खांडू और डिप्टी सीएम चोवना मेन समेत पांच विधायकों को पार्टी से निकाले जाने के बाद तकमा परियो के राज्य के मुख्यमंत्री बनने की संभावना थी जिस पर अब प्रश्न चिन्ह लग गया है।

ये भी पढ़ें: तकाम परियो हो सकते हैं अरुणाचल के अगले मुख्यमंत्री

गुरुवार देर रात पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में सत्तारूढ़ दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चोवना मेन समेत पांच विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया था।

मुख्यमंत्री समेत पांच अन्य विधायकों को पार्टी की तरफ से निलंबित किए जाने के बाद अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के विधायकों को अगले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। इससे महीनों तक चले सियासी उठापटक के बाद नबाम तुकी की जगह पेमा खांडू 16 जुलाई को मुख्यमंत्री बनाए गए थे।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Arunachal Pradesh poltics ppa Takam Pario Arunachal Pradesh
Advertisment