New Update
जयपुर-बांद्रा ट्रेन की पैंट्री में महिला के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस के पैंट्री कार में रेप की घटना का खुलासा हुआ है। ट्रेन की पैंट्री कार में एक 32 साल की महिला के साथ रेप किया गया। घटना सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Advertisment
गिरफ्तारी के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। अभी तक इस बारे में पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है। घटना नौ जून की बताई जा रही है। आरोपी के ऊपर धारा 376 के तहत जीआरपी सूरत थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए घटना को लेकर कार्रवाई की बात कही है।
Surat (Gujarat): A 32-year-old woman allegedly raped in Jaipur-Bandra Express's pantry car on pretext of a seat in a sleeping car (June 9) pic.twitter.com/y5P3PveUWo
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017