अब जल्द ही लोगों को छोटे शहरों में हवाई यात्रा का लाभ मिल सकता है। सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 'उड़ान' से यह संभव हो पाएगा। इसके तहत 45 शहरों को जोड़ने वाले 70 हवाई अड्डों के 128 रूटों पर पांच एयरलाइनों की सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी।
स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइन एलाइड सर्विसेज और नई एयरलाइन एयर ओडिशा व टबरे मेघा को 'उड़ान' के तहत हवाई सेवाएं शुरू करने का मौका मिला है।
पहले चरण में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कानपुर, आगरा, लुधियाना, बठिंडा, शिमला, पठानकोट, आदमपुर, जमशेदपुर जैसे शहरों को शामिल किया गया है। इन शहरों के हवाई अड्डे या पट्टियों का यूज अभी बेहद कम या न के बराबर उपयोग होता है।
अब बठिंडा-दिल्ली, लुधियाना-दिल्ली, पठानकोट-दिल्ली, कुल्लू-दिल्ली, कानपुर-दिल्ली, पंतनगर-देहरादून, जमशेदपुर-कोलकाता, आगरा-जयपुर के बीच अप्रैल से लेकर सितंबर के बीच किफायती उड़ानें शुरू हो जाएंगी। स्कीम के तहत एयरलाइन एलाइड सर्विसेज को 15 और स्पाइसजेट को 11 रूट मिले हैं।
टबरे मेघा को 18, एयर डेक्कन को 34 व एयर ओडिशा को सर्वाधिक 50 रूट आवंटित किए गए हैं। इस तरह कुल 27 प्रस्तावों के तहत 128 उड़ान रूट आवंटित किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से लेह के लिए विस्तारा एयरलाइंस शुरू करेगी नॉन स्टॉप फ्लाइट
केंद्रीय विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को 'उड़ान' के तहत पहले लाइसेंस पाने वाली सभी एयरलाइंस कंपनियों के नाम घोषित किए। जयंत सिंहा के अनुसार स्कीम से कई तरह के फायदे मिलेंगे। इनमें एयरपोर्ट शुल्क में छूट के अलावा तीन साल तक रूट का आरक्षण शामिल है।
इसे भी पढ़ेंः 'उड़ान' के तहत डेक्कन चार्टर और एयर ओडिशा को मिले 50 क्षेत्रीय रूट
HIGHLIGHTS
- पहले चरण में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहर शामिल
- 70 हवाई अड्डों के 128 रूटों पर पांच एयरलाइनों की सस्ती सेवाएं मिलेंगी
Source : News Nation Bureau