बीते तीन साल में भारत पाक सीमा पर आतंकी हमलों में 31 भारतीय सैनिक शहीद

सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन साल के दौरान आतंकवादी हमलों की वजह से भारत पाकिस्तान सीमा पर 31 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बीते तीन साल में भारत पाक सीमा पर आतंकी हमलों में 31 भारतीय सैनिक शहीद

बीते तीन साल में भारत पाक सीमा पर आतंकी हमलों में 31 भारतीय सैनिक शहीद

सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन साल के दौरान आतंकवादी हमलों की वजह से भारत पाकिस्तान सीमा पर 31 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि सामरिक कार्रवाई के दौरान 2016 में छह सैन्यकर्मी शहीद हुए जबकि 2017 में 13 और 2018 में 12 सैन्यकर्मी शहीद हुए.

Advertisment

राजनाथ सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आतंकी हमलों का सामना करने के लिए सभी अग्रणी चौकियों को सुदृढ़ किया गया है. आधुनिक प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल से सभी अग्रणी चौकियों को सुदृढ़ करने में मदद मिली है.

इसे भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाक की जीत पर शोएब अख्तर ने टीम को दी ये सलाह

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जिन क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (एएफएसपीए) लागू है वहां 2016 में 113 सैनिक शहीद हुए, वर्ष 2017 में 125 और 2018 में 96 सैनिक शहीद हुए हैं.

रक्षा मंत्री के अनुसार, सीमा पर मुठभेड़ के दौरान 2016 में 14 सैनिक शहीद हुए जबकि 2017 में 28 और 2018 में 27 सैनिक शहीद हुए. एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में सिंह ने बताया कि बार बार हुए आतंकी हमलों में 2017 में 42 भारतीय सैनिक शहीद हुए और 2018 में 45 भारतीय सैनिक शहीद हुए.

HIGHLIGHTS

  • भारत पाकिस्तान सीमा पर 31 भारतीय सैनिक शहीद हुए
  • राजनाथ सिंह लोकसभा में  प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया
  • 2016 में छह, 2017 में 13 और 2018 में 12 सैन्यकर्मी शहीद हुए

rajanath singh martyred indian-army Indo-Pak Border
      
Advertisment