उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 301 नये मारीज सामने आए जिन्हें मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,484 हो गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि इस अवधि में पांच और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक प्रयागराज में 135 व्यक्ति इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 67 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी तक 3,202 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, 2,282 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डॉ. बाजपेयी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 117 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी और अभी तक कुल 2,865 संक्रमित गृह पृथकवास की अवधि पूरी कर चुके हैं.
Source : Bhasha