/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/20/gold-31.jpg)
इस शहर में जमीन के नीचे दबा है 3,000 टन सोना, जल्द शुरू होगी खुदाई( Photo Credit : File Photo)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) शहर में जमीन के नीचे 3000 टन सोना (Gold) दबा हुआ है. राज्य के खनिज विभाग ने इस खजाने का पता लगाया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सोने को निकालने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 15 साल से जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम सोनभद्र में काम कर रही थी और 8 साल पहले टीम ने जमीन के अंदर सोने के खजाने की पुष्टि कर दी थी. अब यूपी सरकार ने सोने को बेचने के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : VIDEO : नागौर में दो युवकों से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाल दिया पेट्रोल
पहाड़ियों के पास खजाने के सबूत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने गहन अध्ययन करने के बाद सोनभद्र में सोना होने की बात कही थी. टीम का कहना था कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोने के भंडार के सबूत मौजूद हैं. हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम तो सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की बात कही जा रही है.
जियो टैगिंग 22 फरवरी तक
उत्तर प्रदेश शासन ने ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों की नीलामी के लिए सात सदस्यीय टीम बनाई है. यह टीम पूरे एरिया की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी 2020 तक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 2 युवकों से हुई हैवानियत पर आया स्वरा भास्कर का रिएक्शन, राहुल गांधी से की ये मांग
सोने के खजाने के अलावा यह भी भंडार मिला
सर्वे कर रही टीम को सोनभद्र में सोने के भंडार के साथ ही जिले के फुलवार क्षेत्र के सलैयाडीह में एडालुसाइट, पटवध क्षेत्र में पोटाश, भरहरी में लौह अयस्क और छपिया ब्लाक में सिलीमैनाइट का भंडार भी मिला है. जिले के खनिज अधिकारी के.के राय के अनुसार, सोनभद्र जिले में यूरेनियम का भी भंडार होने की संभावना है, जिसकी तलाश अभी चल रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us