/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/77-SBIATM.jpg)
Image source- Getty Image
अगर आप एटीएम कार्ड से पैसा निकलते हैं तो हो जाइये सावधान, ये ख़बर आपके लिए है। ताज़ा जानकारी के अनुसार लगभग 30 लाख़ डेबिट कार्ड का डाटा लीक हो चुका है और ये वायरस की वजह से हुआ है।
बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक और उसके 4 सहयोगी बैंकों के 6 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों के लिए नया एटीएम कार्ड जारी करेगा, फ़िलहाल वायरस फैलने के डर से इन सभी डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं दूसरे बैंक ने अपने कस्टमर्स से पिन बदलने को कहा है जबकि अंतरराष्ट्रीय ट्रांसैक्शन पर फिलहाल रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें- एसबीआई ने छह लाख डेबिट कार्ड्स को किया ब्लॉक
इससे पहले कार्ड नेटवर्क कंपनियां एनपीसीएल, मास्टरकार्ड और वीजा ने बैंको को डाटा संबंधी सुरक्षा व्यवस्था के टूटने को लेकर देश में कुछ कार्ड के लिए संभावित खतरे की जानकारी दी। जिस के बाद भारतीय स्टेट बैंक ने एहतियाती कदम उठाते हुए, कार्ड नेटवर्क कंपनियों की ओऱ से पहचान किए गए कार्ड को ब्लॉक कर दिया है।
कहा जा रहा है कि हिटाची पेमेंट सर्विस सिस्टम से जुड़े एटीएम ग्राहकों के पिन चोरी हुए हैं। हिटाची पेमेंट सर्विस यस बैंक के लिए ATM नेटवर्क चलाती है। यह मामला इसी साल जुलाई के महीने में सामने आया था। हालांकि बैंक का अब भी कहना है कि उसके ATM नेटवर्क में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है और वह ग्राहकों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा रहा है।
ये भी पढ़ें- इन बातों को ध्यान में रखकर 'प्लास्टिक मनी' को लुटने से बचाएं
इस मामले पर यस बैंक ने कहा, 'बैंक ने अपने सभी ATM की जांच की है जिसमें सुरक्षा में सेंध का कोई मामला सामने नहीं आया है। बैंक ग्राहकों के ATM नेटवर्क और पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।'
मौज़ूदा हालात को देखते हुए स्टेट बैंक ने एडवाइसिरी जारी की है कि ग्राहकों को डरने की ज़रुरत नहीं है वो बेफिक्र होकर डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं, जिन ग्राहकों को लेकर ख़तरा था उनके कार्ड्स ब्लॉक कर दिए गए हैं। इन सभी ग्राहकों को बहुत जल्द ही नए कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।
डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए इन बातों का रखें ख्याल
- हर महीने एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलें
- पिन नंबर या फिर नेट बैंकिंग का पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें
- दुकान पर कार्ड का इस्तेमाल करते वक़्त सजग रहें और ध्यान रखें की कोई आपके कार्ड की क्लोनिंग न कर रहा हो।
HIGHLIGHTS
- बैंक ने अपने कस्टमर से कार्ड का पासवर्ड बदलने की दी सलाह
- अंतरराष्ट्रीय ट्रांसैक्शन पर लगाया रोक
- वायरस की वजह से क़रीब 30 लाख़ डेबिट कार्ड की जानकारी लीक होने की आशंका
Source : News Nation Bureau