जला रही है गर्मी, पारा 50 के पार, पूरे देश में अब तक 30 लोगों की जा चुकी है जान

पूरे भारत में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. गर्मी का प्रकोप देखते हुए राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पूरे भारत में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. गर्मी का प्रकोप देखते हुए राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
जला रही है गर्मी, पारा 50 के पार, पूरे देश में अब तक 30 लोगों की जा चुकी है जान

प्रतीकात्म फोटो

पूरे भारत में गर्मी ने कहर बरपा रखा है. गर्मी का प्रकोप देखते हुए राजस्थान और विदर्भ में रेड अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी राजस्थान के चुरू में पारा 50.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं जैसलमेर से जुड़ा भारत-पाकिस्तान सीमा का तापमान 50 डिग्री पार कर चुका है.

Advertisment

देश भर में गर्मी के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है. थार रेगिस्तान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 3 जून के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.

मानसून एक हफ्ते के बाद आएगा और सामान्य रहेगा. लखनऊ के मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

कर्नाटक में फैला सूखा

दक्षिण भारत का कर्नाटक राज्य भयंकर सूखे की चपेट में है. कर्नाटक की एचडीकुमारस्वामी सरकार ने सर्कुलर जारी करके अच्छे मॉनसून के लिए राज्य के सभी मंदिरों में यज्ञ करने का आदेश दिया है. हर मंदिर में पूजा करने को कहा गया है, जिसमें 10001 रुपये से ज्यादा खर्च न आए.

कर्नाटक के हुबली इलाके में किसान सूखे के कारण गायों को बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं. किसानों का कहना है कि हमारे पास गायों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं है. बारिश न होने के कारण हम कुछ भी बोने में सक्षम नहीं हैं. हम गायों को बेचना चाहते हैं लेकिन अच्छा दाम नहीं मिल रहा.

बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह से होते हुए मॉनसून केरल के पास 6 जून तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक सामान्य तौर पर बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पूर्वी क्षेत्रों और दक्षिणी प्रायद्वीप पर अगले 3-5 दिनों में गरज के साथ बारिश होगी.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के चुरू में पारा 50.8 डिग्री पार
  • कर्नाटक सरकार ने मंदिरों में यज्ञ करवाने का सर्कुलर जारी किया
  • 6 मई तक हो सकती है बारिश

Source : News Nation Bureau

Weather News temperature weather news in rajasthan weather in karnataka current temperature
      
Advertisment