नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर मोदी सरकार ने 11 बड़े ऐलान कर सबको चौंका दिया है। सरकार के 11 बड़े उपायों की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार डिजिटल मोड से ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना चाहती है। कैश से लेन-देन कम करने की कोशिश हुई है। अरुण जेटली ने कहा कि कैश से खरीदारी करने का नुकसान होता है। यही वजह है कि सरकार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ई-वैलेट को बढ़ावा दे रही है।
ये हैं नोटबंदी के बाद सरकार के 10 बड़े ऐलान:
1- पेट्रोल और डीजल का भुगतान कार्ड से किए जाने पर 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी।
2- ऑनलाइल रेलवे की टिकट बुकिंग कराने पर यात्रियों को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा।
3- 1 जनवरी से कार्ड से रेलवे की टिकट बुकिंग कराने पर 0.5 फीसदी की छूट मिलेगी।
4- 10 हजार से ज्यादा की जनसंख्या वाले गांवों को 2 POS मशीनें फ्री में दी जाएंगी।
5- POS मशीन देने के लिए 1 लाख गावों को चुना जाएगा।
ये ज़रूर पढ़ें- कार्ड से पेमेंट करने पर करीब 1 फीसदी सस्ता मिलेगा डीजल-पेट्रोल
6- ऑनलाइन बीमा भुगतान करने पर 5-10 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
7- नाबार्ड किसान क्रेडिट कार्ड धारक को रुपे कार्ड देगा।
8- रेलवे में डिजिटल पेमेंट से कैटरिंग और रिटायरिंग रूम बुक करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
9- डिजिटल पेमेंट मोड से ईएमयू और मुंबई लोकल रेलों में टिकट खरीदने पर टिकट में 0.75 की छूट मिलेगी।
10- 2000 रुपये के ऑनलाइन लेन-देन पर नहीं लगेगा कोई सर्विस टैक्स नहीं लगेगा।
11- सरकार कैश के समानांतर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अर्थव्यवस्था चलाना चाहती है।
8 दिसंबर को पीएम मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद सरकार ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा दे रही है।
Source : News Nation Bureau